चार धामों पर आधारित फिल्म देवभूमि का आज विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ फिल्म के सभी किरदार मौके पर मौजूद रहे।

1057

Dehradun –  फिल्म के निर्देशक विकाश फड़नीस ने बताया कि ये मूवी एक पारिवारिक सौहार्द और उत्तराखंड की सुन्दरता को समेटे हुए इस मूवी का उदेस्य उत्तरकखंड की खूबसूरती व उत्तराखंड के प्रमुख चार धामों को फिल्म के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने का किया गया वहीं फिल्म के सभी कलाकारों ने पत्रकारों से वार्ता कर अपने अपने अनुभव साजा किया।

Also Read....  देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार 2025, देहरादून में राष्ट्रीय उत्कृष्टता का भव्य उत्सव

वहीं फिल्म के सह निर्माता प्रवीन भाई पटेल ने बताया कि उत्तराखंड की वादियों से काफी प्यार रहा है और वे चाहते थे कि उत्तराखंड की खूबसूरती व चार धामों को लेकर वे फिल्म का निर्माण कर सके जो इस बार संभव हो सका इसके साथ इन्होंने उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा काफी सपोर्ट किया इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर विकास फड़नीस को सह निर्माता प्रवीन भाई पटेल, फिल्मी के मुख्य किरदार, अभिनव सिंह चौहान, पायल सक्सेना, तनिस्क राजन, हिमानी भाटिया,दियाना दिया, धीरेन्द्र सिंह राजपूत, श्रद्धा, प्रियंवधा।
लाइन प्रोड्यूसर मिनी शर्मा, अरुण नेगी आदि मौजूद थे।

Also Read....  लच्छीवाला टोल प्लाजा पर गंदगी पर सख्त हुए जमदग्नि,डीएफओ को दिए निर्देश।

 

LEAVE A REPLY