दर्दनाक हादसा पौड़ी के पास सिमड़ी गांव में बारात की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर पहुँचकर किया राहत एवं बचाव कार्य।

518

पौड़ी –   सांय लगभग 0800 बजे SDRF को धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत वीरोंखाल के पास सिमड़ी गांव में एक बारात की बस खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत श्री मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF द्वारा श्रीनगर, कोटद्वार, खैरना, सतपुली व रुद्रपुर से SDRF की रेस्क्यू टीमों को तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी का हरिद्वार आगमन — गन्ने का भाव ऐतिहासिक रूप से बढ़ाने पर किसानों ने किया भव्य स्वागत

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के त्वरित रेस्क्यू हेतु घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त बस में सवार यात्री बारात में गए थे जोकि लालढांग हरिद्वार से काड़ागांव वापिस आ रहे थे, जिसमें लगभग 45-50 लोग सवार थे। वीरोंखाल से आगे सिमड़ी गांव के पास मोड़ काटते समय बस अचानक अनियंत्रित होकर 200 से 250 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

Also Read....  देश भर में चलेगा छात्रावास सर्वेक्षण और ‘Screen Time to Activity Time’ अभियान, ‘वंदेमातरम’ की 150वीं वर्षगांठ मनाएगी अभाविप

घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस बल पूर्व से उपस्थित था जिनके द्वारा 09 लोगों को निकाल लिया गया था, जिसमे से 06 घायलों को बीरोंखाल अस्पताल में भर्ती कराया गया व 01 गंभीर घायल को कोटद्वार हेतु रेफर किया गया है, अन्य 02 व्यक्तियों की स्थिति सामान्य है।

SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में लगभग 250 मीटर गहरी खाई में रोप बांधकर में उतरा गया जहाँ से स्ट्रैचर द्वारा एक एक कर के घायलों को निकाला जा रहा है।

Also Read....  उनके वॉलेट में क्या है? सोनी सब के कलाकारों ने बताए अपने वॉलेट में

वर्तमान समय तक 20 घायलों व 01 मृतक का शव निकाला जा चुका है तथा बाकी लोगों को निकालने के लिए भी SDRF प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY