उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में एक दिवसीय मास्टर्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप का किया आयोजन

460

Dehradun –  उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में एक दिवसीय मास्टर्स वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के मुकाबले खेले गए 30 वर्ष आयु वर्ग में 02 टीमों ने प्रतिभाग किया तथा 40 वर्ष आयु वर्ग में 4 टीमों ने एवं 50 वर्ष आयु वर्ग में 2 टीमों ने प्रतिभाग किया। 30 वर्ष आयु वर्ग में 25,20 25,20 से सीधे सेटों में प्रथम स्थान जौनसार चकराता की टीम को मिला एवं शिवा क्लब मालदेवता को द्वितीय स्थान मिला 40 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबले में डाकपत्थर ने 25-23,14-25,25-20, 25-14 से प्रथम स्थान हासिल किया एवं द्वितीय स्थान हिल वारियर देहरादून को मिला इसी क्रम में 50 वर्ष आयु वर्ग में 25-9, 21-25, 15-5 से दून डिफेंस क्लब देहरादून ने प्रथम स्थान पर रही तथा द्वितीय स्थान पर थर्ड क्लब डाकपत्थर की टीम रही।
सोसल बलूनी पब्लिक स्कूल एवं बलूनी क्लासेस उत्तराखंड के मैनेजिंग डारेक्टर श्री विपिन बलूनी द्वारा सभी टीमों के लिए आयोजन स्थल पर जलपान,भोजन एवं ट्रॉफी की ब्यवस्था की गई
इस अवसर पर भारतीय वॉलीबॉल टीम के कोच एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी श्री अवनीश यादव मुख्य अतिथि के रूप में समलित हुवे समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीमो को पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम में के दौरान श्री यादव ने कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखता है और कहीं ना कहीं उम्र को शरीर पर हावी नहीं होने देता है। हमारे जीवन में खेल अति आवश्यक है , इस उम्र में खेलों से जुड़ा रहना सौभाग्य का विषय है। साथ ही इस आयोजन के लिए उपस्थित सभी एसोसिएशन के पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजय बहुगुणा, महासचिव श्री मोइन खान, सतीश कुलास्री ,एस पी जोशी ,मनीष गुरुंग, लक्ष्मण सिंह पाल एवं मास्टर्स वॉलीबॉल समिति के टेक्निकल डायरेक्टर श्री संजय बहुगुणा जी को सफल आयोजन करने के लिए और इस प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही अपनी तरफ से भी यह वादा किया यदि प्रत्येक रविवार को सभी मास्टर्स वॉलीबॉल खेलते रहेंगे तो मैं भी अपनी उपस्थिति देने का प्रयास करूंगा जो गौरव का विषय है।
श्री अजय बहुगुणा जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं महासचिव श्री मोइन खान जी रहे साथी अन्य पदाधिकारी गण श्री संजय बहुगुणा टेक्निकल डायरेक्टर, श्री हरीश शर्मा, श्री प्रसन्न सिंह नेगी, वीरेंद्र पंवार,श्री मुकेश तोमर, श्री वेद प्रकाश उनियाल, श्री एन एस चौहान, श्री आर एम पांडे, श्री लक्ष्मण सिंह पाल, आयोजन सचिव श्री सुशील बहुगुणा, श्री गणेश रॉय, एवं श्री निर्मल सिंह संधू जी उपस्थित रहे।
अंत पुरष्कार वितरण का संचालन वीरेंद्र पंवार द्वारा किया गया

Also Read....  ईका मोबिलिटी ने स्काईलाइन मोटर्स के साथ की साझेदारी, उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत, पहली इंटरसिटी सेवाओं की हुई शुरुआत

LEAVE A REPLY