देहरादून – सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी का आज उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यालय में क्लब कार्यकारिणी की ओर से स्वागत किया गया। यूपीयू के सम्मेलन में शामिल होने के पश्चात पहली बार क्लब कार्यालय पहुंचने पर क्लब पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्च, डायरेक्ट्री व स्मृति चिह्न भेंट किया। इस मौके पर क्लब पदाधिकारियों व वरिष्ठ पत्रकारों की महानिदेशक के साथ पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, 3महामंत्री ओपी बेंजवाल, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा, विकास गुसाईं, शूरवीर भंडारी व राजीव थपलियाल ने पत्रकारों के बीमा, पेंशन व मान्यता से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने मध्य प्रदेश सरकार की पत्रकारों के लिए 20 लाख रुपये की बीमा योजना का उदाहरण देते हुए इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी सभी पत्रकारों के लिए अंशदान आधारित जीवन बीमा योजना आरंभ करने, प्रदेश भर में सक्रिय सभी पत्रकारों का डाटा बेस तैयार करने, मान्यता को संस्थान आधारित बनाने के बजाय उत्तराखंड में फील्ड अथवा डेस्क पर 10 वर्ष सक्रिय पत्रकारिता करने वाले सभी पत्रकारों को मान्यता देने हेतु नीति बनाने का आग्रह किया। महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बीमा समेत इन तीनों मामलों में समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
क्लब महामंत्री ओपी बेंजवाल ने क्लब भवन निर्माण संबंधी मामले में शासन स्तर से बरते जा रहे विलंब पर रोष व्यक्त करते हुए इस संबंध में शीघ्र सभी बाधाएं दूर करते हुए कार्यारंभ कराने का आग्रह किया। साथ ही उन्हें अवगत कराया गया कि जल्द कार्रवाई न होने की स्थिति में पांच वर्ष पूर्व लगा तत्कालीन सरकार का शिलान्यास पट दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़े में क्लब परिसर से उखाड़ कर सचिवालय के बाहर स्थापित कर दिया जाएगा। सदस्य विकास गुसाईं ने पत्रकारों के लिए भी अटल आयुष्मान योजना में राज्य कर्मचारियों की भांति अंशदान आधारित गोल्डन कार्ड सरीखी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया। महानिदेशक ने क्लब भवन निर्माण का मामला जल्द निस्तारित कर देने और स्वास्थ्य सुविधा के मामले में भी उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, विकास धूलिया, दर्शन सिंह रावत, कार्यकारिणी सदस्य राजेश बड़थ्वाल, पत्रकार रवि नेगी भी मौजूद रहे।