इंटरनेशनल मैरीटाइम बिजनेस एकेडमी (IMBA) द्वारा देहरादून में 11 दिसंबर को पहला इंटर कॉलेज फेस्ट “कृतिरंग” का आयोजन।

256

देहरादून -(VOICE OF UTTARAKHAND)  इंटरनेशनल मैरीटाइम बिजनेस एकेडमी IMBA, (श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से संबद्ध) एक शिपिंग में स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम प्रदान कराने वाला भारत का एक विशिष्ठ संस्थान है। आज देहरादून प्रेस क्लब में अपने प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के संस्थापक व सीईओ कैप्टन कुनाल नारायण उनियाल ने बताया कि संस्थान 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे से आई.आर.डी.टी ऑडिटेरियम में अपना पहला इंटर कॉलेज फेस्ट कृतिरंग करने जा रहा हैं। संस्थापक कुनाल उनियाल जी ने यह भी बताया कि इस फेस्ट को अयोजन करने का मूल उद्धेश्य देहरादून के युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करना तथा परस्पर संवाद लाने के इरादे से किया जा रहा हैं।

Also Read....  अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील

इस प्रेस वार्ता में इंटरनेशनल मैरीटाइम बिजनेस एकेडमी के संस्थापक कैप्टन कुनाल उनियाल जी, निर्देशक श्री रोहित कौशिक जी, महाप्रबंधक नेहा कन्नौजिया और कैप्टन रंजन कुमार जी उपस्थित रहे।

Also Read....  मुख्यमंत्री धामी की टनकपुर में ‘एकता पदयात्रा’, युवाओं को स्वदेशी व नशा मुक्त भारत के लिए किया प्रेरित

LEAVE A REPLY