श्री श्री बालाजी सेवा समिति 25 दिसम्बर को 51 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराएगी

575

देहरादून। श्री श्री बालाजी सेवा समिति विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 दिसम्बर, 2022 को हिन्दू नेशनल इन्टर कॉलेज लक्ष्मण चौक देहरादून मंे 51 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराने जा रही है। ये सभी कन्यायें उत्तराखण्ड राज्य की हैं। इससे पहले समिति पिछले दस वर्षो मंे 199 निर्धन कन्याओं का विवाह सम्पन्न करा चुकी है।

उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल व सचिव मनोज खण्डेलवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सफलता के लिए आगामी 23 दिसम्बर को हिन्दू नेशनल इन्टर कॉलेज लक्ष्मण चौक देहरादून के मैदान विश्वविख्यात सुन्दरकांड पाठ मानस मर्मज्ञ कथा वाचक श्री अजय याज्ञनिक जी द्वारा संगीतमय सुन्दरकांड का पाठ व दूरदर्शन एवं ए.आई.आर. स्टेशन कलाकार सुश्री रेखा शर्मा व भजनोपदेशक प. बलराम शर्मा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। सुन्दरकांड का पाठ सायं 3 बजे से प्रारम्भ हो कर प्रभुइच्छा तक चलता रहेगा
तथा सुश्री रेखा शर्मा व भजनोपदेशक प. बलराम शर्मा देर रात्रि तक भजनों की गंगा बहायेंगे । तत्पश्चात भोग प्रसाद एवं भण्डारा का आयोजन किया गया है। भजन संध्या का मुख्य आकर्षक फूलों का बंग्ला रहेगा जिसमें बालाजी का दरबार भव्य फूलों से सजाया जायेगा जिसमंे आप खाडूश्याम, बांकेबिहारी जी के दर्शन करेंगे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि पिछले दस वर्षो मंे किये गये सामूहिक विवाह के कार्यक्रम महान दानदाताओं, धर्मप्रेमियों के अपार सहयोग की बदौलत ही सम्पन्न हो पाये। उन्होंने कहा कि समिति ‘‘कन्यादान महादान’’ और ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ-बेटी बसाओ’’ के संकल्प को लेकर निरन्तर आगे बढ़ रही है। समिति का प्रयास है कि आने वाले वर्षो में 108 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न करवाया जाये। समिति यह सारे कार्य जनसहयोग से सम्पन्न करवाती आ रही है। भविष्य में समिति सीनियर सीटिजनों, असहाय एवं वृद्धजनों की सेवा के लिए सद्भावना मिलन भवन के निर्माण के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। समिति ‘‘नर सेवा नारायण सेवा’’ मंे पूर्ण आस्था रखती और निर्धनजनों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। हर रविवार को गौ सेवा व सीता रसोई के माध्यम से निर्धनों को भोजन प्रसाद आदि का वितरण करती आ रही है।
श्री अग्रवाल ने कन्यादान महादान के इस सामूहिक कार्यक्रम मंे आम जनता, धर्मप्रेमियों, दानदाताओं और शुभचिन्तकों से श्री श्री बालाजी सेवा समिति के देना बैंक खाता संख्या 108510028081 तथा स्टेट बैक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 61239174733 पर अधिकाधिक सहयोग की अपील की है। तथा सहयोग हेतु श्री श्री 9897019844, 9410558668, 972050809, 9760817108 नम्बरों पर सम्पर्क करने की अपील की है।

Also Read....  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल

LEAVE A REPLY