जोशीमठ पहुँचे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से करेंगे भेंट

129

-स्थानीय प्रशासन और राहत कार्यों में तैनात अधिकारियों से लेंगें फीडबैक

देहरादून: चमोली जनपद के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत आज जोशीमठ के लिये रवाना हुये। जोशीमठ पहुचने पर डॉ रावत ने जिला प्रशासन से राहत कार्यों की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार हर कदम पर पीड़ित परिवारों के साथ है।

Also Read....  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल

जोशीमठ रवाना होने से पहले कैबिनेट मंत्री व चमोली के प्रभारी मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार पूरी ईमानदारी के साथ जोशीमठ के प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जोशीमठ मामले में त्वरित कार्रवाई कर प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाई है। डॉ0 रावत ने जोशीमठ पहुँचते ही स्थानीय प्रशासन से से राहत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने प्रभावित परिवारों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिये। कैबिनेट मंत्री डॉ0 रावत जोशीमठ में रहकर राहत कार्यो की निगरानी करेंगे। शुक्रवार को वह जिला प्रशासन और राहत कार्यों में लगे अधिकारियों की बैठक लेंगे, इसके उपरांत प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

LEAVE A REPLY