जौनसार के छोटे से गांव से निकले आनंद चौहान ने बना डाली अरबों रुपए की सहस्त्रधारा हाइट्स ।

278

देहरादून – (VOICE OF UTTARAKHAND)मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता जनाब, हौसलों से उड़ान होती है…

जी हां आज हम आपको दिखा रहें है ऐसी ही एक कहानी जिसमे एक छोटे से गांव से निकले व्यक्ति ने अपने बुलंद इरादों से एक शानदार मुकाम हासिल किया है, और अपनी कार्यशैली लोगों के दिलों में राज कर रहें है, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के जौनसार से आने वाले, आनंद चौहान की जो कि जौनसार के ग्राम दूधियो कालसी ब्लॉक जनजातिया क्षेत्र के रहने वाले हैं इन्होंने राजधानी देहरादून में अपना एक अलग परिवार या यूं कहे कि अपना एक अलग संसार स्थापित किया है जिसका नाम है सहस्त्रधारा हाइट्स,…
देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थापित सहस्त्रधारा हाइट्स, जिसमें रहने वाले हर व्यक्ति मुरीद हैं सहस्त्रधारा हाइट्स,के निर्माता आनंद चौहान के। सहस्त्रधारा हाइट्स में रहने वाले हर व्यक्ति इनकी तारीफों के पूल बांध रहें है, लोगों का कहना है कि अन्य सोसाइटी में developer मकान बेच कर किनारा कर लेते हैं परंतु आनंद चौहान ने ऐसा नहीं किया और वह सदैव अपनी सोसाइटी के लोगो के साथ बने रहते हैं
सनातन संस्कृति से आने वाले आनंद चौहान ने सहस्त्रधारा हाइट्स में लोगो को सेहतमंद रखने के लिए जिम भी बनवाया है साथ ही मंदिर का भी निर्माण किया है, जौनसार के छोटे से गांव से निकले आंनद चौहान की इस उपलब्धि से हर कोई खुश है, विगत दिन पूर्व ही सहस्त्रधारा हाइट्स के मन्दिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसका आयोजन तीन दिनों तक और अंतिम दिन भव्य तरीके से मंदिर में मूर्तियों को स्थापित किया गया इस दौरान सहस्त्रधारा हाइट्स के निवासी खासे उत्साहित दिखे.

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

LEAVE A REPLY