महिंद्रा थार द्वारा आज एक ऑफ रोड इवेंट का आयोजन

255

देहरादून – महिंद्रा थार द्वारा आज एक ऑफ रोड इवेंट का आयोजन किया गया जिसका नाम ग्रेट स्केप दिया गया महिंद्रा रोड इवेंट की शुरुआत 1996 में की थी और 2017 में उन्होंने लास्ट इवेंट देहरादून में कराया था आज काफी टाइम बाद एक बार फिर उन्होंने रोड इवेंट का आयोजन किया जिसमें अलग अलग राज्य के लोगों ने भाग लिया जैसे नोएडा, गुड़गांव, दिल्ली आदि और लगभग 35 गाड़ियां इसमें शामिल थी गुरी सूरी द्वारा फ्लैग ऑफ कर थार को रवाना किया गया जो कि महिंद्रा शोरूम हरिद्वार बायपास से लेकर कालीसिंध मंदिर और अतितम रिसोर्ट तक रोड इवेंट करा उसके बाद महिंद्रा शोरूम हरिद्वार बायपास मै सारी थार वापस आई
इसमें अंकुश शर्मा,विपिन शर्मा, राज सिंह राठौर ,सिद्धार्थ वासिन, महेंद्र चोपड़ा और कमल मौजूद रहे

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

LEAVE A REPLY