विधायक खदान दास ने युवा सेवा दल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

154

देहरादून। (VOICE OF UTTARAKHAND) युवा सेवा दल की ओर से आज तिलक रोड स्थित तुलसी प्रतिष्ठान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

आयोजक मंडल के सदस्य विनीत नागपाल ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने वाले चिकित्सक वहां रोगियों की मुफ्त जांच करेंगे। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।

विनीत ने बताया कि डॉ. नीलम ( लेडीज एंड स्किन ), डॉ. राजेश तिवारी ( चाइल्ड एंड जनरल फिजिशियन ), डॉ अक्षित मित्तल ( ऑर्थोपेडिक्स ), डॉ. हिमांशु रस्तोगी ( फिजियोथैरेपिस्ट ),  डॉ. नितिन अग्रवाल ( काउंसलर ), डॉक्टर संजय चौहान ( आयुर्वेद ), शिविर में आने वाले रोगियों की निशुल्क जांच करेंगे।

Also Read....  खेल सुविधाओं के मामले में अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड : रेखा आर्य

युवा सेवा दल के मुख्य संरक्षक बृजलाल बंसल, कमल नागपाल, अनिल माटा, पुरुषोत्तम भट्ट की देखरेख में शिविर का सफल आयोजन पुर्ण हुआ, युवा संरक्षक अतुल कपूर एवं विशाल गुप्ता हैं।
शिविर में सहयोगी संस्था श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा अपनी पूरी टीम के साथ आयोजन के लिये समर्पित रहे, भाजपा के दीपक जेठी, अंकुर जैन
आयोजक मंडल के सदस्यों में मीत अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, कार्तिक बंसल, ऋषभ माटा, निलेश माटा, शिवांश गुप्ता, अथर्व गुप्ता, अमित चंद सोनकर, दिनेश शर्मा, आदित्य नैयर, राहुल माटा, आकाश दिवाकर, हर्ष सूरी शामिल हुये

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

विनीत ने दल के सभी सदस्यों एवं उनके परिवारजनों से अपील की, की आगामी शिविर के लिये भी अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे निशुल्क शिविर में आकर जरूरतमंद लोगों को सहायता प्राप्त हो सके।

Also Read....  धस्माना ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए धुंआ धार प्रचार पार्षदों के साथ मेयर के लिए भी मांगे वोट

LEAVE A REPLY