आंदोलनकारियों को आरक्षण और महिला मंगल दल की राशि मे वृद्धि सराहनीय कदम: चौहान

111

देहरादून :  भाजपा ने कैबिनेट बैठक में राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने के निर्णय का स्वागत करते हुए राज्य निर्माण में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता भरा कदम बताया है।

पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर सिंह चौहान ने प्रसन्नता जताते हुए कहा, सरकार का यह निर्णय ऐसे समय लिया है जब आंदोलनकारियों के सपनों की राजधानी गैरसेण में सत्र चल रहा है। उन्होने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेशवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया है | उन्होने कहा, आज इस निर्णय के साथ ही पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में किए एक और वादे की दिशा में निर्णायक कदम उठाया है | लंबे अंतराल से तकनीकी दिक्कतों के चलते राज्य आंदोलनकारियों एवं शहीदों के आश्रितों को राज्य की तरफ से सरकारी नौकरियों में दिया जाने वाला यह सम्मान नहीं मिल पा रहा था। जिसको लेकर पार्टी और सरकार पूरी तरह चिंतित थे और सभी बाधाओं को दूर करने के प्रयासों में लगे हुए थे। संगठन की प्रतिबद्धता एवं सीएम धामी की दृढ़ता का ही नतीजा है कि महिला आरक्षण के बाद राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण देने में हम सफल होने जा रहे हैं। उन्होने उम्मीद जताई कि इसी बजट सत्र में कैबिनेट के इस निर्णय पर सदन की मुहर लगकर यह कानून राजभवन की अनुमति के बाद कानून की शक्ल अख़्तियार कर लेगा। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को क्षेतिज आरक्षण और अब महिला मंगल दलो को दी जाने वाली राशि मे वृद्धि कर सरकार ने मातृ शक्ति के प्रति अपना रुख स्पष्ट किया है कि वह महिलाओं का सम्मान करती है।

Also Read....  "कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड" ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का मंच सजाया

चौहान ने सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए राज्य आंदोलनकारियो एवं उनके परिजनों समेत समूचे प्रदेशवासियों को शुभकामना दी है |

 

LEAVE A REPLY