श्री नरसिंह देव सोसाइटी की ओर से उमेदपुर, प्रेमनगर में वृक्षारोपण का किया आयोजन

210

देहरादून :  आज श्री नरसिंह देव सोसाइटी की ओर से उमेदपुर, प्रेमनगर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें उमेदपुर के क्षेत्र वासियों ने अपना सहयोग दिया उनके द्वारा क्षेत्र में सड़क को सड़क के किनारे फूलदार वृक्ष लगाने के लिए अनुरोध किया गया था। श्री नरसिंह देव सोसायटी की ओर से फूलदार वर्षों के पौधे जिनमें प्लास, गुलमोहर कनेर अमलतास अशोक और अमरुद के पौधे लगाए गए।

Also Read....  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल


संस्था की ओर से संस्था सचिव आशीष रतूड़ी ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया की खाली वृक्ष लगाने मात्र से इतिश्री नहीं हो जाती इन वृक्षों को बचाना भी हमारी जिम्मेदारी है और क्षेत्र वासियों को इन्हें बचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उन्हें बड़ा करना भी हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए, जब तक यह वृक्ष बड़े नहीं हो जाते तब तक हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं होती।वृक्षों को बचाना हमारी जिम्मेदारी है।
वृक्ष लगाने वालों में मुख्यता हिमांशु शर्मा,  सुनीला शर्मा सुनीला शर्मा  लक्ष्मी नारायण शर्मा रक्की विभूति शर्मा , राकेश रावत , संजीव सिंह, उनियाल राजेश तथा संस्था की ओर से संस्था सचिव  आशीष रतूड़ी, शिवम शर्मा एवं सुशील पंत उपस्थित रहे।

Also Read....  बाड़ाहाट के विकास को लेकर किशोर ने जो वायदे किए वह सब मेरे : मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY