डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुँवर पहुंचे बालिका छात्रावास बनियावाला, छात्राओं के साथ किया भोजन, किताबें वितरित की

140

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुँवर द्वारा अपनी धर्मपत्नी विनीता कुँवर के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास बनियावाला का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा उपरोक्त छात्रावास में निवासरत बच्चों के साथ समय व्यतीत कर उन्हें प्रेरित किया। उनके समक्ष बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान श्री कुंवर द्वारा बच्चों को झूला झूलाकर उनका मनोरंजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बच्चांे के साथ भोजन कर उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा बच्चों को किताबें वितरित करते हुए अपनी शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने तथा देश के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही भविष्य में भी बच्चो की शिक्षा में हर सम्भव सहायता करने का आश्रम संचालकों को आश्वासन दिया। इस दौरान उनके द्वारा बच्चों को चित्रकारी हेतु लगभग 150 पेंटिंग बुक, पेंसिल, कलर आदि दिए गए। डीआईजी/एसएसपी को अपने बीच पाकर तथा उनके द्वारा दिये गए अपनत्व से बच्चों के चेहरों पर अलग ही ख़ुशी नज़र आयी तथा उनके द्वारा डीआईजी/एसएसपी को थैंक यू बोला गया।

Also Read....  𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮 𝗗𝗲𝘃 𝗕𝗵𝗼𝗼𝗺𝗶 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲 𝟮𝟬𝟮𝟱 𝗞𝗶𝗰𝗸𝘀 𝗢𝗳𝗳 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗚𝗿𝗮𝗻𝗱 𝗘𝘅𝗽𝗼 & 𝗢𝗽𝗲𝗻𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗲𝗿𝗲𝗺𝗼𝗻𝘆 𝗶𝗻 𝗚𝗮𝗿𝗵𝘄𝗮𝗹 𝗛𝗶𝗺𝗮𝗹𝗮𝘆𝗮𝘀

LEAVE A REPLY