31वें नेपाली भाषा मान्यता दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ सम्पन्न|

502

देहरादून –  भारतीय गोर्खा परिसंघ के तत्वाधान में — गोर्खाली सुधार सभाके मानेकशाॕ सभागार में — 31वें नेपाली भाषा मान्यता दिवस समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ |
*नेपाली भाषाको संसद में 20 अगस्त 1992 में भारतीय संविधान की 8वीं सूची में मान्यता मिली थी |
इसलिए इस गौरवमयी दिवस को भारतवर्ष के सम्पूर्ण गोर्खा समुदाय द्‍वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है |
आज सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम सिंह थापाजी ,ले०जनरल शक्ति गुरूंग, ले०जनरल राम सिंह प्रधान ,गोर्खाली सुधार सभाके अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापा,ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग, ब्रिगेडियर एस०एन०राई,भारतीय गोर्खा परिसंघ के अध्यक्ष कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री, कर्नल डी०एस०खड़का ,श्रीमती उपासना थापा जी ने दीप प्रज्जवलित करते हुए *भाषा मान्यता प्रणेता स्व०आनन्द सिंह थापा जी एलं श्री नरेंद्र कार्की जी* को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया |कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए भाषा मान्यता दिवस की शुभकामनाएं दीं | श्री सी०के राई ने भाषा मान्यता के इतिहास पर प्रकाश डाला |

Also Read....  डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वार्षिक महोत्सव 'जेनेसिस 2025' का जोरदार शुभारंभ


मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि:—आज की युवा पीढ़ी में अपनी
मातृभाषा, संस्कृति एवं परम्पराओं की जागरूकता हेतु एक *विचार गोष्ठी* का आयोजन किया गया | जिसका विषय था — *उत्तराखण्ड में नेपाली भाषा एवी गोर्खाओं का अस्तित्व*
इस विषय पर इन्होंने अपने -अपने विचार रखे :—
१)रेजुल राई
२) रितिका गुरूंग
३)सुदीक्षा
४) मनीषा लिम्बु
५) निम्मी थापा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के करकमलो द्‍वारा श्री पी०एन ०राई द्‍वारा लिखित कथा संग्रह ( पुस्तक) *आफ्नो हूलबाट छुट्टिये पछि* का विमोचन भी किया गया | और उन्हें साहित्य सम्मान से सम्मानित भी किया गया |
इस अवसर पर भाषा मान्यता हेतु अभूतपूर्व योगदान हेतु भाषा संग्रामियों एवं उनके परिवारजनों को सम्मानित भी किया गया:-
१) श्रीमती राधा सुब्बा
२) श्रीमती मधुबाला गुरूंग
३) श्रीमती लोकमाया राई
४)श्रीमती शांति आले
५)श्रीमती निशा कार्की
कार्यक्रम में अपनी सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाने हेतु रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया | कार्यक्रम का संचालन कै०वाई०बी०थापा और श्रीमती देवकाला देवान ने किया |
मुख्य अतिथि श्री राम सिंह थापा जी ने कहा कि भाषा बोली, कला , साहित्य एवं सांस्‍कृतिक परम्पराओं का संरक्षण एवं संवर्धन करने में हम सबका योगदान महत्वपूर्ण है |
गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी ने भाषा मान्यता दिवस आयोजनकी सराहना करते हुए कहा कि भाषा जागरूता प्रति यह एक सकारात्मक संदेश भी है|
कर्नल जीवन कुमार क्षेत्रीजी ने सहयोग हेतु गोर्खाली सुधार सभा का हार्दिक आभार जताया |
इस अवसर पर – श्रीमती मधु गुरूंग ,इंजिनियर मेग बहादुर थापा,महिला अध्‍यक्षा श्रीमती संध्या राई ,श्रीमती शमा गुरूंग,श्रीमती दीपा शाही,श्रीमती मीना राई, श्री मधुसूदन शर्मा, श्री बसंत कुमार गुरूंग, कर्नल विक्रम सिंह थापा, एस०एस०कँवर ,कर्नल ईश्वर थापा, कर्नल आर०एस क्षेत्री , श्री रमन थापा, श्री ओ०पी०गुरूंग,श्री श्याम राना , श्री बसंत कुमार गुरूंग , श्री पी०डी०लिम्बू, सूश्री दुर्गा गुरूंग ,श्री दीपक थापा , श्री गोविंद पंथी, श्री ललित थापा, श्री सी०बी०गुरूंग एवं भाषा प्रेमी महानुभावजन उपस्थित थे

Also Read....  𝗦𝘂𝗿𝘆𝗮 𝗗𝗲𝘃 𝗕𝗵𝗼𝗼𝗺𝗶 𝗖𝗵𝗮𝗹𝗹𝗲𝗻𝗴𝗲 𝟮𝟬𝟮𝟱 𝗞𝗶𝗰𝗸𝘀 𝗢𝗳𝗳 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗚𝗿𝗮𝗻𝗱 𝗘𝘅𝗽𝗼 & 𝗢𝗽𝗲𝗻𝗶𝗻𝗴 𝗖𝗲𝗿𝗲𝗺𝗼𝗻𝘆 𝗶𝗻 𝗚𝗮𝗿𝗵𝘄𝗮𝗹 𝗛𝗶𝗺𝗮𝗹𝗮𝘆𝗮𝘀

LEAVE A REPLY