देहरादून – बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा सुभाष रोड स्थित बंजारा रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन रखा गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता बन्नू बिरादरी अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक हरीश विरमानी द्वारा की गई उन्होंने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हम दशहरा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाने जा रहे हैं जिसमें इस वर्ष भारतवर्ष का सबसे ऊंचा 131 फुट का रावण का पुतला बनाया गया है जो देखने लायक है इसके साथ ही दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी के सदस्य श्री अशोक वर्मा जी द्वारा बताया गया कि रावण दहन का कार्यक्रम बन्नू बिरादरी के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय सेठ लक्ष्मण दास विरमानी जी द्वारा किया गया उनके कार्यकाल से लेकर अभी तक यह कार्य उनके सुपुत्र श्री हरीश विरमानी जी (अध्यक्ष बन्नू बिरादरी एवं मुख्य संरक्षक दशहरा कमेटी)द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ किया जाता है उन्होंने सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। प्रधान संतोख सिंह नागपाल द्वारा बताया गया कि इस बार का रावण दहन एवं कुंभकरण, मेघनाथ व लंका दहन अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र होगा ।रावण को इस बार भव्य रूप दिया गया है इसके साथ ही एक दिन पहले 23अक्टूबर दिन सोमवार को परेड ग्राउंड में भव्य लाइटिंग का विशेष प्रबंध किया गया है जो कि अपने आप में देखने लायक है एवं उन्होंने बताया कि इस बार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी होंगे मीडिया प्रभारी संजीव विज द्वारा बताया गया कि शोभायात्रा का शुभारंभ कालिका मंदिर मार्ग स्थित मां कालिका माता मंदिर से होगा । शोभा यात्रा कालिका माता मंदिर मार्ग से होते हुए मोती बाजार, पलटन बाजार ,घंटाघर से होते हुए एश्लेहाल चौक से परेड ग्राउंड की तरफ प्रस्थान करेगी एवं वहां पहुंचकर 5:00 बजे लंका दहन का कार्यक्रम होगा और 6:05 पर रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलो का देहन किया जाएगा।
इसके बाद बुधवार दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को भारत मिलाप का कार्यक्रम साय 4:00 बजे परेड ग्राउंड में रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके जैन जी (अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग )उत्तराखंड रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में महान श्री 108 कृष्णागिरी जी महाराज (टपकेश्वर मंदिर ),रमिन्द्री मंद्रवाल जी (डिप्टीरजिस्टार कॉपोरेटिव),माननीय अशोक वर्मा जी (पूर्व अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग),श्रीमती गीता विरमानी जी समाजसेवीका उपस्थित रहेंगे।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक श्री खजान दास जी, हरीश डोरा ( कार्यकारिणी सदस्य), योगेश व्यास , मनोज साहनी , पंकज कालड़ा,हरजीत सिंह, जसप्रीत सिंह जस्सी,तरनदीप सिंह मन्नी,कमल मिनोचा,महेश डोरा चंदन दुआ,ऋषि अरोड़ा, अभिषेक, दीपक ग्रोवर, व बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थी।