स्टेट हैंडलूम एक्सपो 2024 देहरादून में “प्योर ग्रेनरी” ने प्रतिभाग किया

138

– उत्तराखंड के किसानो की आय बढ़ाने एवं उन्हें उचित कीमत दिलाने के संकल्प से शुरू की गई है स्टार्टअप “प्योर ग्रेनरी”

देहरादून- उत्तराखंड के किसानो की आय बढ़ाने एवं उन्हें उचित कीमत दिलाने के संकल्प से शुरू की गई स्टार्टअप “प्योर ग्रेनरी” स्टेट हैंडलूम एक्सपो 2024 देहरादून में अपना प्रोडक्ट डिस्प्ले एवं सेल के लिए लगाया। प्रदेश के तीन युवा एवं एंटरप्रेन्योर पूरन पटवाल, सुमित थपलियाल एवं विकास कुमार द्वारा एक संकल्पित “प्योर ग्रेनरी” स्टार्टअप्स की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य है प्रदेश के किसानों की आय में बढ़ोतरी हो एवं उन्हें उनके उत्पादों की उचित कीमत मिल सके। “प्योर ग्रेनरी” के अंतर्गत शुरुआती दौर में उत्तरकाशी, टिहरी एवं रुद्रप्रयाग के किसानों को जोड़ा गया है एवं उनसे उनके उत्पाद को खरीद कर “प्योर ग्रेनरी” ब्रांड के नाम से लोगों तक पहुंचा जा रहा है। राजमा (मिक्स), राजमा (ब्राउन), तूर दाल, सफेद राजमा (हर्षिल), लाल राजमा चकराता, भांग बीज, पहाड़ी झंगोरा, कूलथ (गहत), काला भट्ट, सोयाबीन, नौरंगी दाल एवं पहाड़ी मसाले हल्दी धनिया मिर्च गरम मसाले एवं फरण शामिल है।

Also Read....  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल

LEAVE A REPLY