जीआरडी कॉलेज के “अंतारया -24” में रही जस्सी के गानों की धूम, जमकर थिरके दर्शक

343

– उत्तराखंड की राजधानी दून के प्रतिष्ठित कॉलेज जीआरडी का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव

– “ अंतारया -24” का आगाज शुरू हो चुका है,

देहरादून –  कार्यक्रम के दूसरे दिन कॉलेज परिसर में मशहूर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने अपनी परफॉर्मेंस दी… जस्सी ने अपनी जादुई आवाज से प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए…
जस्सी के गानों पर छात्र छात्राओ ने जमकर डांस किया…जस्सी ने छात्र छात्राओं की पसंद के कई गाने गए , प्रोग्राम में आलम ये था कि दर्शक जस्सी के है गाने पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पा रहे थे….दर्शकों से खचा खच भरे कॉलेज ग्राउंड में चारो तरफ से वनस मोर… वनस मोर की आवाज ही बार बार सुनाई दे रही थी….जस्सी ने भी छात्र छात्राओं को निराश नहीं किया और अपनी दिल खोल परफॉर्मेंस दी….

Also Read....  टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में अग्निवीरों की होगी तैनाती: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

इस मौके पर जीआरडी कॉलेज के वाइस चेयरमैन इंद्रजीत सिंह ओबोरॉय,, डॉली ओबोरॉय, सरदार पर्वजीत सिंह ओबोरॉय, महानिदेशक डॉ पंकज चौधरी, रजिस्ट्रार के के राणा समेत कॉलेज के सभी निदेशकगण,विभाध्यक्ष एवम शिक्षक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने खटीमा में 26.23 करोड़ से निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का किया लोकार्पण

LEAVE A REPLY