राष्ट्रहित में शत प्रतिशत करे मतदान – पुस्पेंद्र बाजपेई (प्रांत मंत्री अभाविप अवध प्रांत)

516

उत्तर प्रदेश –  खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबेडकरनगर के कार्यकर्ताओं ने शत प्रतिशत मतदान और राष्ट्र हित में वोट करने के लिए विद्यालय व महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जिसमें अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है। प्रांत प्रवासी के नाते प्रांत मंत्री पुस्पेंद्र बाजपेई उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य मतदान के प्रति लोगों को जागृत करना है। वोट अवश्य करें, क्योंकि वोट न करने वाले मतदाताओं के कारण देश और वोट करने वाले मतदाताओं को भविष्य के ‘दुष्परिणाम’ भुगतने पड़ते हैं। प्रशासन सुदृढ बने और चुनी गई सरकार जनता के हितों के लिए काम करे, यह तभी संभव है जब जिले के शत्-प्रतिशत मतदाता अपना मतदान सुनिश्चित करेंगे। आपका कीमती वोट किसी भी नेता का मूल्यांकन कर सकता है, जो पार्टी, जो नेता आप चुनेंगे वो जीत कर आएगा और यदि शत-प्रतिशत वोटिग की जाती है, तो उस जीते हुए प्रतिनिधि की सोच बदल सकती है। वह हर क्षेत्र के हर व्यक्ति के लिए काम कर सकता है, जैसे कि- बिजली, पानी, सुरक्षा, शिक्षा, पेंशन, बा़ग-बगीचे, सड़कें, आदि-आदि। वोट की चोट से ही देश का विकास संभव है। चुनाव प्रक्रिया को त्रुटिपूर्ण समझकर चुनाव के दिन घर में ही रहने का प्रयास न करें। अपितु परिवार के साथ घर के बाहर निकलकर अपना कीमती वोट डालें और चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाएं। हमें एक ऐसे नेता को चुनना चाहिए जो ऊर्जावान और देश का विकास करने वाला हो।वोट की चोट से ही देश का विकास संभव है। चुनाव प्रक्रिया को त्रुटिपूर्ण समझकर चुनाव के दिन घर में ही रहने का प्रयास न करें। अपितु परिवार के साथ घर के बाहर निकलकर अपना कीमती वोट डालें और चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाएं। हमें एक ऐसे नेता को चुनना चाहिए जो ऊर्जावान और देश का विकास करने वाला हो।हम युवा अपने पहले मताधिकार का प्रयोग अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को ध्यान मे रखकर और जातिवाद, पार्टीवाद तथा धर्मवाद से उपर उठकर ऐसे जनप्रतिनिधि को करेंगे, जो हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करे। दूसरों को भी वोटिग के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Also Read....  पुष्कर नेगी: पहाड़ों के लिए समर्पित समाजसेवी और मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण नाम

अयोध्या विभाग संगठन मंत्री अमन ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी दिनों में ग्राम चौपाल पत्रक वितरण बाटी संग बतकही जैसे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करेगी
मतदाता जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से प्रांत के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ देवेंद्र प्रताप मिश्र ,प्रांत सह मंत्री अतुल सोनी ,विभाग संगठन मंत्री अमन मिश्र ,जिला संयोजक विज्ञेश श्रीवास्तव,जिला संगठन मंत्री अभिनव,तहसील संयोजक नितिन गुप्ता ,नगर उपाध्यक्ष संतोष मौर्य,अर्जुन आचार्य ,नगर मंत्री आदित्य मोदनवाल, सह मंत्री आदर्श गौर, राजा मिश्र एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also Read....  भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को मिला महानगर देहरादून के विभिन्न संगठनों का समर्थन

LEAVE A REPLY