होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शुरू किया एक माह का आयोजन

170

– देश भर में 1 लाख से अधिक पौधे वितरित किए जाएंगे और वृक्षारोपण किया जाएगा

देहरादून –  होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण माह के जश्न के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की घोषणा की है। कार्यक्रम की शुरूआत सैफसन होण्डा, देहरादून (उत्तराखण्ड) में श्री योगेश माथुर, (डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग), श्री तादाशी मिशिगे (एक्ज़क्टिव कोऑर्डिनेटर, कस्टमर सर्विस) और श्री शिवप्रकाश हीरेमठ (ऑपरेटिंग ऑफिसर, कस्तमर सर्विस) के नेतृत्व में पौधारोपण समारोह के साथ की गई, इस अवसर पर एचएमएसआई से अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

पर्यावरण माह के जश्न के तहत, एचएमएसआई भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 1 लाख वृक्ष लगाकर प्रेरक उदाहरण भी स्थापित कर रही है।

उपभोक्ताओं को हरित अभियान में योगदान देने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए डीलरशिप स्तर पर 1 लाख पौधे वितरित करेगी। एचएमएसआई के ऑथोराइज़्ड मेन डीलर्स (एएमडी) इस अभियान में सक्रियता से हिस्सा लेते हुए निःशुल्क पीयूसी जांच अभियान चलाएंगे, उपभोक्ताओं को जागरुक बनाने के लिए विशेष जानकारी से युक्त पर्चे बांटेंगे और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए अपने इनवॉयसेज़ एवं वाहनों पर स्टिकर भी चिपकाएंगे। इसके अलावा एचएमएसआई के डीलर्स जून माह में डीलरशिप्स पर आने वाले सभी उपभोक्ताओं को पौधे भी बांटंेंगे।  जागरुकता बढ़ाने के लिए एचएमएसआई के डीलर पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर एसएमएस के ज़रिए संदेश भी भेजेंगे।

युनाइटेड नेशन्स एनवायरनमेन्ट प्रोग्राम की पहल विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन हर साल 5 जून को किया जाता है, जो पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए विश्वस्तर पर मनाया जाने वाला सबसे बड़ा आयोजन है। 2050 तक कार्बन न्युट्रेलिटी हासिल करने के लिए एचएमएसआई की प्रतिबद्धता इस साल के पर्यावरण दिवस की थीम ‘लैण्ड रीस्टोरेशन, डेज़ेर्टीफिकेशन एण्ड ड्रॉट रेज़िलिएन्स (भूमि प्रतिस्थापन, मरूस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता)’ के अनुरूप है। कंपनी अपने रोज़मर्रा के संचालन में स्थायी भूमि प्रबन्धन, मृदा एवं जल संरक्षण, पुनःवनरोपण एवं वृक्षारोपण, सामुदायिक सक्रियता एवं शिक्षा, नीति एवं प्रशासन को अपनाकर भूमि क्षरण, मरूस्थलीकरण एवं सूखे की समस्याओं से निपटने के लिए समर्पित प्रयास कर रही है।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति एचएमएसआई की प्रतिबद्धता इनके संचालन के हर पहलु में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उत्सर्जन में कमी लाने की टेक्नोलॉजी में अग्रणी भूमिका निभाने से लेकर हरित निर्माण में निवेश तक, एचएमएसआई स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित है। नरसापुरा (बैंगलोर) में एचएमएसआई की तीसरी फैक्टरी अपनी उर्जा की 98 फीसदी ज़रूरत को नवीकरणीय स्रोतों के माध्यम से पूरा करती है। एचएमएसआई अपनी क्षमता का सक्रियता से विस्तार कर ही है और अपनी आधे से अधिक उर्जा की आवश्यकताओं को नवीकरणीय स्रोतों के ज़रिए पूरा करती है। एचएमएसआई के सभी प्लांट्स को प्रतिष्ठित ग्रीनको वर्ल्ड क्लास रेटिंग दी गई है, उनके प्लेटिनम एवं प्लेटिनम प्लस लैवल्स पर्यावरण उत्कृष्टत के लिए उनकी प्रतिबद्धत की पुष्टि करते हैं। जल संरक्षण में प्रशासन का प्रदर्शन करते हुए एचएमएसआई अपनी सभी निर्माण सुविधाओं में ज़ीरो लिक्विड डिस्चार्ज (तरल का शून्य उत्सर्जन) सुनिश्चित करती है। यह वर्षा जल संचयन (रेन वॉटर हार्वेस्टिंग) को भी अपनाती है, नरसापुरा (बैंगलोर) में स्थित इनकी तीसरी फैक्टरी अपनी 100 फीसदी पानी की आवश्यकता को वर्षा जल से ही पूरा करती है।

जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को कम करने के प्रयास भी सभी प्लांट्स में सोलर वॉटर हीटर की उपयोगिता से स्पष्ट होते हैं। पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को अपनाकर और पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदाराना संस्कृति को बढ़ावा देकर एचएमएसआई परिवहन के आधुनिक समाधानों के साथ पर्यावरण स्थायित्व का नेतृत्व कर रही है। एचएमएसआई सभी को इस हरित र्प्यावरण अभियान में शामिल होने और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए आमंत्रित करती है। आइए एक साथ मिलकर अपनी भावी पीढ़ियों के लिए हरित, स्वस्थ भविष्य का निर्माण करें।

LEAVE A REPLY