अब कुमाऊंनी में सुने गणेश भजन

189

देहरादून। कुमाऊंनी लोकगायक कुंदन लाल आर्या की मधुर आवाज़ में नया गीत, गणेश भजन “गणपति बाप्पा तेरी जय जय हो” का आनंद लें, जिसे लक्ष्मण कुमार (लक्की) द्वारा संगीतबद्ध किया गया है।

Also Read....  पिटकुल को निर्देश सुनिश्चित किया जाए कि सभी तरह के प्रोजेक्ट निर्धारित समय अवधि में ही पूरे हों - मुख्य सचिव

लोकगायक कुंदन लाल आर्या ने बताया कि भगवान गणेश, जो विघ्नहर्ता और शुभारंभ के देवता हैं, की स्तुति इस मधुर और उत्साहपूर्ण गीत के साथ करें। यह गीत गणेश चतुर्थी के समारोह के लिए या दैनिक जीवन में भगवान गणेश के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपयुक्त है।

Also Read....  प्रदेश की सबसे बड़ी खबर रीजनल पार्टी ने किया 200 बीघा वन भूमि कब्जाने का खुलासा

इस भजन में स्वर कुंदन लाल आर्या, संगीत लक्ष्मण कुमार (लक्की), वीडियो निर्माण मन्नू राक, दीपक कुमार, विशेष सहयोग सिंगर नंद लाल, सिंगर रूचि आर्या, राकेश कुमार, हरीश पंडित द्वारा दिया गया है।

Also Read....  उत्तराखंड सहकारिता में नवाचार शोध को लेकर मंथन

LEAVE A REPLY