दुबई में मिसेज टूरिज्म इंडिया 2025 का प्रतिनिधित्व करेंगी एंबेलिश की विनर्स

7

योग नगरी से की प्रचार यात्रा की शुरुआत, राज्यभर में होंगे आयोजन

ऋषिकेश। मिसेज टूरिज्म इंडिया 2025 की विजेताओं को अब एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से इंडिया रिप्रेजेंट करवाने के लिए दुबई ले जाया जा रहा है। इससे पहले एंबेलिश की इन विनर्स ने अपनी अब तक की इस यात्रा की जानकारी दी। शनिवार को ऋषिकेश स्थित होटल अमरीश में उन्होंने बताया कि वे सितंबर में दुबई में आयोजित होने वाली मिसेज टूरिज्म वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता भागीदारी के लिए पूरी तरह से तैयार है। जहाँ वे वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
पत्रकार वार्ता में एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने जानकारी दी कि
मिसेज टूरिज्म वर्ल्ड इंडिया 2025 – प्रसन्ना चंद्रा,
मिसेज टूरिज्म इंटरनेशनल इंडिया 2025 – प्रमिला तोमर,
मिसेज टूरिज्म अर्थ इंडिया 2025 – रंजना दोबाहल
इस सांस्कृतिक प्रचार यात्रा को करने जा रही है। बताया कि एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा किए जा रहे इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं को प्रदर्शित करना है। इस यात्रा के दौरान, विजेताओं को प्रमुख सांस्कृतिक और धरोहर स्थलों का दौरा कराया जाएगा। स्थानीय समुदायों से बातचीत, मीडिया साक्षात्कार, सांस्कृतिक गतिविधियों और प्रचार अभियानों में भी ये भाग लेंगी। ख्याति शर्मा ने कहा कि
ऋषिकेश, जिसे ‘योग की राजधानी’ भी कहा जाता है, अपने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व के कारण इस यात्रा के लिए एक आदर्श स्थल है। इस पहल के माध्यम से, विजेता भारत की परंपराओं, मूल्यों और वैश्विक प्रभाव को बढ़ावा देंगी, जो न केवल पर्यटन बल्कि भारत के सौंदर्य प्रतियोगिता क्षेत्र में भी एक नई दिशा होगी। इस मौके पर विजेताओं ने कहा कि हम सभी मीडिया और सांस्कृतिक प्रेमियों को इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं और हमारा समर्थन करने के लिए सभी को प्रोत्साहित करते हैं, जो भारत की समृद्ध विरासत को वैश्विक मंच पर उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विजेताओं ने कहा कि ये पहला मौका होगा जबकि किसी ब्यूटी पीजेंट के माध्यम से हमको ये मौका मिल पा रहा है। महिलाओं को इस मंच के माध्यम से अपने सपने पूरे करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि शाम को सभी प्रतिभागियों ने ऋषिकेश के 72 सीढ़ी पर गंगा आरती भी की। वहीं ऋषिकेश के साथ ही ये आयोजन राज्यभर में कराए जाने को लेकर एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की तैयारी है।

Also Read....  आयुष के फलक पर बिखरी उत्तराखंड की चमक, डॉ मायाराम उनियाल को प्रतिष्ठित धनवंतरी पुरस्कार, प्रकृति परीक्षण अभियान में सराहना

LEAVE A REPLY