डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श ग्राम योजना के तहत सहसपुर के हरियावाला गांव लिया गोद

25

देहरादून : सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने शनिवार को इस वर्ष की योजना में नया सांसद आदर्श ग्राम का चयन देहरादून के सहसपुर ब्लाक के हरीयावाला कलां गांव के रूप में किया है।

इसी क्रम में शनिवार को डा. नरेश बंसल आपका सेवक, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता मिलन करने और समस्या जानने हेतु हरियावाला पहुंचे। इस दौरान सांसद डा बंसल ने उपस्थित जनप्रतिनिधिगण व गांव वालों से समस्याएं जानीं व विकास हेतु सुझाव भी मांगे।

डा. नरेश बंसल ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी का सपना संपूर्ण भारत के विकास का है और वह तभी संभव होगा जब गांव का विकास होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत उन्होंने हरीयावाला कलां गांव को गोद लिया है। अब यह गांव सांसद के गोद लिए गांव के तौर पर प्रशासनिक स्‍तर पर निगरानी में रहेगा और योजनाओं से संतृप्‍त करने के साथ ही गांव में विकास की अतिरिक्‍त योजनआों को अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्र बिंदु रहेगा।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में किया 85.14 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

इस मौके पर डा. नरेश बंसल ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि उक्त ग्राम पंचायत की कार्य योजना डीआरडीए में उपस्थित होकर पोर्टल पर फीड की जाए। इसके बाद गांव को समग्र योजना से आच्छादित करने का अभियान शरू किया जाए।उन्होंने स्थानीय स्तर पर भी विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है।

Also Read....  देहरादून मे डा. नरेश बंसल द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन चकराता एवं विकासनगर की सभी न्याय पंचायतो पर खेल प्रतियोगीताओ का आयोजन।

डा. नरेश बंसल ने कहा की पहले उन्होंने इस योजना के तहत रायवाला ब्लॉक के जीवनवाला एवं हरिपुर कलां गांव गोद लिए थे, जिनमें विकास योजनाओं के पहुंचने व रेगुलर मानीटरिंग से वहां विकास हुआ और लोगों का जीवन आसान हुआ है।

Also Read....  चाईल्ड फ्रेेडली संरचना व विशेषज्ञ शिक्षक सुविधाओं से शिक्षा की अलख जगाता; जिला प्रशासन का आधुनिक इंटेसिव केयर सेंटर

बैठक में विधायक सहसपुर  सहदेव पुंडिर,सीडीओ  अभिनव शाह,  पीडी विक्रम, जिला पंचायत सदस्य  कंचन देवी,ग्राम प्रधान  रजनी देवी, प्रधान कंडोली  कोमल देवी , धीरज गुलेरिया कनिष्ठ प्रमुख, पुर्व प्रधान  आशीष नेगी,  मेघ सिंह व आमजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY