देहरादून। न्यू ऐरा एकेडमी विद्यालय , कारबारी में उत्तराखंड स्कूल क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा द्वितीय स्वर्गीय श्री बी . एस. रावत मेमोरियल अंडर -14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट – 2025 का शुभारंभ किया गया . इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती किरण वर्मा सेक्रेटरी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड, विशिष्ट अतिथि श्री पी . सी वर्मा पूर्व सेक्रेटरी उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन एवं अजय पांडेय, वाईस प्रेजिडेंट, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड , चेयरमैन संदीप रावत , डायरेक्टर श्रीमती मोनिका रावत, बोर्ड मेंबर आर . एस नेगी, नरेंद्र रावत , प्रधानाचार्य प्रियंका प्रधान न्यू एरा एकेडमी, चेयरमैन राकेश नौटियाल, . डी गोएंका देहरादून विद्यालय , तथा उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के विभिन्न मेंबरस उपस्थित रहे।
इस अवसर पर न्यू एरा एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। आगामी टूर्नामेंट में 16 विद्यालय भाग ले रहे हैं। लीग का पहला मैच न्यू एरा एकेडमी व माँ आनंदमयी मेमोरियल के बीच खेला गया। पहले मैच में माम्स स्कूल ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में ३ विकेट खोकर 267 रन बनाये जिसमे युवराज सैनी ने 105 रन की शानदार पारी खेली , लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू एरा एकडेमी न 150 रन पर सिमट गयी. माम्स स्कूल ने पहला मैच 117 रन से जीती जिसमे हंजला ने 5 विकेट लेकर बने प्लेयर ऑफ़ द मैच । मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।









