उपनल कर्मियों के मामले मे कैबिनेट की उप समिति गठित, सरकार की नीयत साफ: चौहान

40

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की उपनल कर्मियों के मामले मे नीयत साफ है और जल्दी ही इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विगत दिवस कैबिनेट की बैठक मे इस पर चर्चा हुई और मंत्रीमंडल की सब कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया है।

चौहान ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार उपनल कार्मिकों को न्यूनतम वेतन एवं महंगाई भत्ता देने के संबंध में सरकार सहानुभूति पूर्वक गहनता से विचार कर रही है। उनके हक मे उचित और न्यायसंगत निर्णय लिया जायेगा। इससे जुड़े सभी मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए तथा संबंधित हितधारकों से वार्ता की जायेगी। इस पर निर्णय निर्णय लेने के लिए कैबिनेट ने केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की उप समिति गठित करने का निर्णय लिया। समिति में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा वित्त सचिव भी हैं । इस उप समिति द्वारा 2 महीने की समय सीमा के भीतर इस कार्यवाही को सम्पन्न किया जाएगा।

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

उन्होंने सभी उपनल कर्मियों को धैर्य और अनुशासन बनाये रखने की मांग करते हुए कहा कि उन्हे आन्दोलन के बजाय वार्ता का रास्ता अपनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपनल कर्मियों के नियमितीकरण की पहले भी घोषणा कर चुके हैं। उनकी मांगों पर पहले भी निर्णय लिए गए। जिनमे दुर्घटना मे 50 लाख तथा सामान्य निधन पर डेढ़ लाख का प्रावधान किया गया है। सीएम धामी ने कर्मियों, महिलाओं और युवाओं के हित मे कई निर्णय लिये है। उन्होंने अपने वायदे से सरकार की प्रतिबद्धता को साबित किया है।

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

चौहान ने कहा कि उपनल कर्मियों को विश्वास का वातावरण सृजित करना चाहिए और जल्दी ही उनके हित मे निर्णय होने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल मे ही उपनल कर्मियों के मामले को उलझाया गया, लेकिन भाजपा हर कड़ी को सुलझाकर उनके साथ न्याय करने को प्रतिबद्ध है।

Also Read....  मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदरः डीएम

 

LEAVE A REPLY