ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट: देहरादून में झलकी पहाड़ की लोक-संस्कृति

5

देहरादून –  देहरादून में आयोजित ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट 2025 के अंतर्गत उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित “Rhythms of Roots – Beats of Uttarakhand” कार्यक्रम सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जागर सम्राट प्रीतम भर्तवाण जी एवं युवा कलाकार जय बडोनी जी ने अपनी कला के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। इस आयोजन ने न केवल स्थानीय लोक-संस्कृति को राष्ट्रीय मंच प्रदान किया, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों से आए वन विभाग में कार्यरत खिलाड़ियों और अधिकारियों में हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति उत्साह और जिज्ञासा भी बढ़ाई। 

Also Read....  बिहार चुनाव में एनडीए की जीत विकास-केंद्रित नीतियों की जीत है: महाराज

मंत्री सुबोध उनियाल (वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री) ने कलाकारों और आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तराखंड की लोक कला और परंपराएँ हमारी पहचान हैं। ऐसे आयोजन स्थानीय कलाकारों को मंच देते हुए हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रतिनिधित्व दोनों प्रदान करते हैं। राज्य सरकार सतत् रूप से लोक-संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है।

Also Read....  सीएम धामी ने किया ऐतिहासिक जौलजीबी मेले का शुभारंभ

साथ ही मंत्री सुबोध उनियाल ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों से अपील की कि वे उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत के संवर्धन में सक्रिय भागीदारी बनाएं तथा ऐसे कार्यक्रमों का समर्थन करते रहें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ भी इन परंपराओं से जुड़ी रहें।

Also Read....  गौचर में पिथौरागढ़ की तर्ज पर 18-सीटर हेली सेवा प्रारम्भ किये जाने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा

LEAVE A REPLY