दिवंगत पत्रकार मंजुल सिंह माजिला की स्मृति में आयोजित अंतर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

6

देहरादून,। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित दिवंगत पत्रकार मंजुल सिंह माजिला की स्मृति में आयोजित अंतर क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने फाइनल मैच में प्रतिभाग कर रही दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने दिवंगत पत्रकार मंजुल सिंह माजिला को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उनके पत्रकारिता जगत में दिए गए योगदान को याद किया।

Also Read....  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए राजस्व वसूली बढाने के निर्देश

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी सुदृढ़ होता है। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने फाइनल मैच खेल रही दोनों टीमों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Also Read....  2 मासूम व 1 किशोर बालक के साथ परिस्थितियों की मार झेल रही व्यथित विधवा शांति राणा को जिला प्रशासन का सहारा; सीएसआर फंड से 4 लाख बैंक खाते में हस्तांतरित

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला, संयुक्त मंत्री अभय सिंह कैंतुरा, रश्मि खत्री, कोषाध्यक्ष अनिल चंदोला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Also Read....  2 मासूम व 1 किशोर बालक के साथ परिस्थितियों की मार झेल रही व्यथित विधवा शांति राणा को जिला प्रशासन का सहारा; सीएसआर फंड से 4 लाख बैंक खाते में हस्तांतरित

LEAVE A REPLY