Big News कोटद्वार में SDRF ने रिकवर किया अज्ञात शव

171

जनपद पौड़ी गढ़वाल  –   कोटद्वार में लालपुल बद्रीनाथ मार्ग पर खोह नदी में एक शव दिखाई देने पर। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना जिला पुलिस को दी गयी। थाना कोटद्वार द्वारा उक्त सूचना पर SDRF को बुलाया गया।

Also Read....  मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने जोवाई में छठे मेघालय गेम्स, 2025 का उद्घाटन किया

SDRF टीम द्वारा कठिन परिस्थितियों में उक्त शव को नदी से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

अभी शव की शिनाख्त नही हो पाई है। शिनाख्त के लिए आवश्यक कार्यवाहि प्रचलित है।

Also Read....  होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च किया नया 2025 एक्टिवा ‘Scooter bole toh Activa’

LEAVE A REPLY