लोक परम्परा को आगे बढ़ाने में कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका – सीएम पुष्कर धामी

167

देहरादून  –   मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के कलाकारों के दल ने भेंट की। इस अवसर पर उत्तराखंड में लोक कला एवं लोक संस्कृति को बढ़ावा देने पर बातचीत हुई। मुख्यमंत्री ने कहा की लोक परम्परा को आगे बढ़ाने  में कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी क्षेत्र की पहचान में वहां की लोक संस्कृति, बोली एवं लोक परम्परा का अहम योगदान होता है। जन चेतना से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता में हमारे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Also Read....  मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने जोवाई में छठे मेघालय गेम्स, 2025 का उद्घाटन किया

इस अवसर पर उत्तराखंड के कलाकारों के दल में श्री कमल भंडारी, श्री जितेंद्र पंवार, श्री पदम गुसाईं, श्री रवि गुसाईं एवं अन्य कलाकार मौजूद थे।

Also Read....  होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने लॉन्च किया नया 2025 एक्टिवा ‘Scooter bole toh Activa’

LEAVE A REPLY