Dehradun – हाईकमान ने जताया धामी पर भरोसा फिर एक बार उत्तराखंड के सीएम एक बार फिर मुख्यमंत्री होंगे पुष्कर सिंह धामी सूत्र बताते हैं पार्टी आला कमान ने उनके नाम पर ही मोहर लगाई हैं , यानि तय हैं धामी 23 मार्च को फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आपको बता दें की उत्तराखंड के 2022 विधानसभा चुनावों में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर चुनाव लड़ा गया लेकिन वो खटीमा से ही चुनाव हार गए ऐसे में कयास यह लगाए गए कि मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी जगह किसी और को मौका दिया जा सकता है.