उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा आज दिनांक 15 नवम्बर 2022 को
राजकीय इंटर काॅलेज, चैरिया रूद्रप्रयाग में यूसर्क स्टैम लैब ;ैज्म्ड स्ंइद्ध का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह द्वारा किया गया।
रूद्रप्रयाग /देहरादून – कार्यक्रम में यूसर्क देहरादून के वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल ने यूसर्क की गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश के विथ्ीिन्न दूरूह स्थानों में बहुत सारे वैज्ञानिक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा, जिससे छात्रों को इलेक्ट्राॅन कन्टेंट प्रदान करना तथा स्टैम लैब के माध्यम से उन्हें प्रयोगिक ज्ञान करना शामिल है। डा0 ओम प्रकाश नौटियाल ने कहा कि निदेशक यूसर्क प्रो0 अनीता रावत की भी यह कल्पाना व प्रयाश है कि प्रदेश के अन्तिम छोर तक छात्रों को प्रयोगिक रूप से विज्ञान का ज्ञान पहुंचे। इसलिये प्रथम चरण में दूरूह स्थानों में स्टैम लैब को स्थापित करने के लिये चिन्हित किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद रूद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह ने यूसर्क के कार्यों की सराहना की तथा यूसर्क द्वारा ई-कन्टेंट तथा विभिन्न जनपदों में यूसर्क द्वारा स्थापित यूसर्क स्टैम लैब की प्रशंसा की। उन्होंने कहा इस प्रयोगशाला से विद्यार्थियों को वास्तविक रूप से लाभ होगा। उन्होंने यूसर्क की निदेशक प्रो0 अनीता रावत जी से मंच के माध्यम से यह अनुरोध किया कि हमारे जनपद रूद्रप्रयाग में ऐसी बहुत सारी आवश्यकतायें हैं उनसे अनुरोध है कि वो विभिन्न स्थानों में विभिन्न काॅलेजों में यूसर्क स्टैम लैब विकसित करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमर देई शाह ने राजकीय इंटर काॅलेज, चैरिया के उक्त प्रयोगशाला हेतु अपने पंचायत प्रतिनिधि से 50 सैट कुर्सी व मेज देने की भी घोषणा की। साथ ही कहा कि प्रयोगशाला हेतु अलग से एक कमरे को बनाने पर विचार किया जायेगा।
यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने अपने संदेश में कहा कि यूसर्क द्वारा राज्य के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि बढ़ाने तथा उनमें नवाचार की भावना जागृत करने के उददे्श्य से राज्य के समस्त जनपदों में चयन किय गये विद्यालयो में स्टैम प्रयोगशालाओं की स्थापना यूसर्क द्वारा की गयी है। अभी वर्तमान समय में प्रत्येक जनपद में एक स्टैम प्रयोगशाला की स्थापना की गयी है जिसे आने वाले भविष्य में शीघ्र ही प्रति जनपद 02 स्टैम प्रयोगशाला स्थापित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रो0 रावत ने कहा कि प्रत्येक स्टैम लैब में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग तथा गणित विषय से सम्बन्धित विभिन्न उपकरणों एवं माॅडलों को स्थापित किया गया है।
कार्यक्रम में राजकीय इंटर काॅलेज, चैरिया रूद्रप्रयाग के प्रधानाचार्य श्री कान्ता प्रसाद काला जी ने यूसर्क का इस स्टैम लैब को उनके विद्यालय में स्थापित किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यूसर्क के द्वारा जो स्टैम लैब तथा उसके साथ-साथ विज्ञान चेतना केन्द्र जो यूसर्क में स्थापित किया गया है उसके द्वारा राजकीय इंटर काॅलेज, चैरिया विभिन्न गतिविधियों को आगे बढ़ायेगा, ऐसा मैं आपको आश्वासन देता हूँ।
जनपद मुख्य शिक्षा अधिकारी रूद्रप्रयाग के प्रतिनिधि के रूप में आये श्री प्रेम कुमार प्रधानाचार्य रूद्रप्रयाग सौराखाल ने स्टैम लैब एक अभूतपूर्व प्रकार की उपलब्धि बताया।
जिलापंचायत सदस्य श्री भारत भूषण भट्ट जी ने इस स्टैम लैब को अपने क्षेत्र की एक महानतम उपलब्ध्यिों में से एक माना उन्होंने कहा इस स्टैम लैब के माध्यम से विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण भी विकसित होंगें तथा वो प्रयागात्मक रूप से समझ पायेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभिन्न विद्यालयों के छात्र, अध्यापक व प्रधानाचार्य जिनमें मुख्य रूप से श्री सतीश कुमार, राजकीय इंटर काॅलेज क्वीलाखाल, पूर्व पंचायत संदस्य अभिभावक संघ सदस्य श्री अनिल कुमार नौटियाल, श्री विपिन पुरोहित, श्री हरिश चन्द्राय श्रीमती सुनीता स्नेहीय श्री विरेन्द्र विष्टय श्री यशवीर कुमारय श्री रामचन्द्र राणा, श्री सलेख चन्द्र तथा चैरिया क्षेत्रीय की जनता सहित 300 लोग उपस्थित थे।