ऋषिकेश- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल), ऋषिकेश में 27वीं अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की चार दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 21.01.2023 से 24.01.2023 तक किया जा रहा है | श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, पॉवर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, विद्युत मंत्रालय. भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित की जा रही इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे |
श्री बेहेरा ने इस प्रतियोगिता के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की | उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाडियों को सच्ची खेल भावना और मेहनत से इस खेल आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया व उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया |
इस अवसर पर श्री वीर सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक (मा. सं.) ने स्वागत सम्बोधन प्रेषित किया।
उल्लेखनीय है कि 21 से 24 जनवरी, 2023 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय (MOP) सहित कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं जिनका विवरण इस प्रकार हैः केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA), भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), एनएचपीसी (NHPC), सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC), पीएफसी (PFC), (REC) आरईसी तथा आयोजक टीम – टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL)। टूर्नामेंट का फिक्स्चर इस प्रकार है:
पूल A में BBMB, PFC, MOP, THDCIL, PGCIL और पूल B में SJVNL, CEA, DVC, REC और NHPC की टीम रहेंगी | टूर्नामेंट के पहले हाफ में THDCIL और PFC की टीम के मध्य मैच हुआ जिसमे THDCIL 2/0 से विजेता रही और SJVNL और CEA के मध्य हुए मैच में टीम SJVNL 2/1 से विजेता टीम रही |
टीएचडीसीआईएल भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है । टिहरी बांध एवं एचपीपी(1000मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी(400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसीआईएल की कुल संस्थापित क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है ।