सड़क दुर्घटना देख मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रोका अपना काफिला घायल को एक निजी वाहन से अस्पताल भेजा।

112

ऋषिकेश। देहरादून जाते समय तीन पानी फ्लाईओवर पर सड़क दुर्घटना देख मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना काफिला रोका और घायल को एक निजी वाहन से अस्पताल भेजा। उन्होंने पुलिस को हादसे के जिम्मेदार पर कार्यवाही के निर्देश भी दिए।

Also Read....  "कलर्स ऑफ़ उत्तराखंड" ने 38वें राष्ट्रीय खेल के जश्न का मंच सजाया

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 02 बजे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश से देहरादून जा रहे थे। इसबीच तीन पानी फ्लाईओवर पर सड़क दुर्घटना देख उन्होंने अपना काफिला रुकवाया। उन्होंने घायल गणेश उनियाल निवासी गुमानीवाला की सुध ली और उन्हें एक निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया।

Also Read....  बाड़ाहाट के विकास को लेकर किशोर ने जो वायदे किए वह सब मेरे : मुख्यमंत्री

बता दें कि गणेश उनियाल पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से देहरादून जा रहे थे, तीन पानी फ्लाईओवर के पास वह एक तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट में आकर वह चोटिल हो गए। मंत्री अग्रवाल ने मौके से रायवाला पुलिस को सूचित करने के साथ ही आरोपी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Also Read....  एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने क्रिटिकल शील्ड और एक्सीडेंट केयर राइडर्स के साथ नया सुपर कैश सुप्रीम प्लान लॉन्च किया

LEAVE A REPLY