बड़ी खबर एसटीएफ को मिली सफलता, घंटों चली मुठभेड़ के बाद दो साथियों संग उत्तराखंड का ‘वीरप्पन’ गिरफ्तार

298

देहरादून-    करीब दो महीने की लगातार मेहनत और रणनीति के बाद उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उधम सिंह नगर के कुख्यात गैंगस्टर गुरदीप सिंह उर्फ दीपा को गिरफ्तार किया है। 36 घंटे की घेराबंदी के बाद खटीमा के उत्तरी जौरासल फॉरेस्ट रेंज से गैंगस्टर गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब एक दर्जन गोलियां चली। आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और बारह बोर की दो बंदूकें बरामद की हैं। स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरदीप सिंह के दो साथियों कुलदीप और बलजीत को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार गैंगस्टर गुरदीप उर्फ दीपा पर हत्या, डकैती, फिरौती और अपहरण जैसे जघन्य अपराध संगठित गिरोह चलाने के तहत मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से फरार गुरदीप उर्फ दीपा पर 10 हजार का इनाम भी घोषित है। गुरदीप और उसके दोनों साथियों को लंबी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। गुरदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश भी तेज कर दी गई है। साथ ही उधम सिंह नगर के जंगलों में हथियार बनाने की फैक्ट्री व भारी मात्रा में असलहे व हथियार की बरामदगी की कार्रवाई जारी है। उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार कुख्यात गुरदीप सिंह उर्फ दीपा का लंबे समय से उधम सिंह नगर के नानकमत्ता, खटीमा, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और नेपाल के जंगलों में संगठित अपराधिक गैंग चलता है। यहां जंगलों में पनाह लेकर छुपने और हथियार बनाने का अड्डा है। इतना ही नहीं, देसी हथियारों को बनाना, उनकी तस्करी करना और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए सुपारी लेकर जान से मारने जैसे कई जघन्य अपराध उसके गिरोह द्वारा चलाए जाते हैं। उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, गैंगस्टर गुरदीप उर्फ दीपा को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ की कई टीमें रात-दिन भेष बदलकर उधम सिंह नगर के फॉरेस्ट रेंज जंगलों में डेरा डाले हुए थी। एसटीएफ टीम के सब-इंस्पेक्टर यादवेंद्र बाजवा ने भेष बदलकर दिन-रात काम करते हुए गैंगस्टर गुरदीप के ठिकानों का सुराग लगाया।

Also Read....  कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुरदीप सिंह सप्पल ने विभिन्न वार्डों में किया " जन संवाद "।

LEAVE A REPLY