बालिकाओं की कृतियों को सीएम ने सराहा एलडीए ने मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित की प्रतियोगिता

306

लखनऊ – लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा महिला सशक्तिकरण के तृतीय चरण के मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित चित्रकला एवं क्राफ्ट कला प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग की 734 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि चयनित कृतियों तथा बालिकाओं के लिये कार्य कर रही एनजीओ संस्थाओं की कृतियों की एक प्रदर्शनी इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगाई गई। शनिवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण द्वारा इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस दौरान बालिकाओं द्वारा बनाई गई मनमोहक कृतियों को गवर्नर व सीएम दोनों ने खूब सराहा। इस मौके पर एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी सहित प्राधिकरण के अन्य आला अफसर भी मौजूद थे। प्राधिकरण में मिशन शक्ति की प्रभारी स्निग्धा चतुवेर्दी द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया था।

 

 

LEAVE A REPLY