कानपुर(आरएनएस) – शहर में रईसजादों की खौफनाक करतूत सामने आई है। जाजमऊ में झगड़े के बाद एक युवक ने शुक्रवार रात को 11 बजे के करीब गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया। उसके बाद दोस्तों के साथ कार में उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे कार में जमकर पीटा और पकड़े जाने के डर से चलती कार से नीचे फेंक दिया।
राहगीरों की मदद से युवती जाजमऊ चौकी पहुंची तो रिपोर्ट दर्ज करने की बजाए उसे लौटा दिया गया। उच्च अफसरों तक मामला पहुंचने पर शनिवार दोपहर को डीसीपी (पूर्वी) ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।
पीड़िता लखनऊ की रहने वाली है। उसकी उम्र 23 साल है। वह कानपुर के नवाबगंज में किराए के मकान में रहने के साथ ही प्राइवेट नौकरी करती है। युवती ने बताया कि कुछ महीने पहले एक दोस्त के जरिए उसकी मुलाकात चमनगंज में रहने वाले युवक से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं, लेकिन प्रेमी को किसी अन्य युवती से बात करते हुए पकड़ लेने पर दोनों के बीच विवाद हो गया था।
धोखे से मिलने के लिए बुलाया
आरोप है कि शुक्रवार देर रात को एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने एक दोस्त से फोन करवाकर उसे मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद युवक उसे लेने कार से नवाबगंज पहुंचे। कार में बैठने के कुछ देर बात ही युवकों ने कार को लॉक कर लिया। गाड़ी में उसके ब्वॉय.फ्रेंड के साथ ही दो दोस्त भी मौजूद थे।कुछ ही देर में युवकों ने कार की लाइट बंद कर दी और तेज आवाज में गाने बजाने लगे और अश्लीलता करते हुए रेप करने के लिए टूट पड़े। चीखने और विरोध करने पर उसे पीटा और गला दबाया। इस दौरान युवती के कपड़े तक फट गए।
आरोप है कि शुक्रवार देर रात को एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने एक दोस्त से फोन करवाकर उसे मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद युवक उसे लेने कार से नवाबगंज पहुंचे। कार में बैठने के कुछ देर बात ही युवकों ने कार को लॉक कर लिया। गाड़ी में उसके ब्वॉय.फ्रेंड के साथ ही दो दोस्त भी मौजूद थे।कुछ ही देर में युवकों ने कार की लाइट बंद कर दी और तेज आवाज में गाने बजाने लगे और अश्लीलता करते हुए रेप करने के लिए टूट पड़े। चीखने और विरोध करने पर उसे पीटा और गला दबाया। इस दौरान युवती के कपड़े तक फट गए।
डीसीपी ने चौकी इंचार्ज की लापरवाही पर दिया जांच का आदेश
दुष्कर्म में असफल होने और फंसने के डर से उसे चलती कार से हाईवे पर जाजमऊ चेक.पोस्ट के पास धक्का देकर फेंक दिया। यहां के लोगों ने उसे जाजमऊ चौकी पहुंचाया। चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने कहा कि युवक चमनगंज के रहने वाले हैं। चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहकर भगा दिया।मामले की जानकारी होने के बाद डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही अरेस्ट करने का आदेश दिया है।
दुष्कर्म में असफल होने और फंसने के डर से उसे चलती कार से हाईवे पर जाजमऊ चेक.पोस्ट के पास धक्का देकर फेंक दिया। यहां के लोगों ने उसे जाजमऊ चौकी पहुंचाया। चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने कहा कि युवक चमनगंज के रहने वाले हैं। चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहकर भगा दिया।मामले की जानकारी होने के बाद डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही अरेस्ट करने का आदेश दिया है।
युवती ने बताया कि अगर चौकी इंचार्ज एक्टिव होकर आरोपितों को पकड़ने का प्रयास करते तो तीनों युवक रात में ही कार समेत पकड़ जाते। डीसीपी ईस्ट ने भी चौकी इंचार्ज के लापरवाही पर जांच का आदेश दिया है। आरोप सही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।