NueGo ने उत्तराखंड परिवहन निगम के साथ साझेदारी के बाद उत्तराखंड की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस को लॉन्च किया

236

देहरादून –  आज देहरादून-दिल्ली मार्ग पर नई बस सेवा की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड को अपनी पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा की सौगात मिली है। भारत में अलग-अलग शहरों के बीच प्रीमियम इलेक्ट्रिक कोच सेवा उपलब्ध कराने वाले पहले ब्रांड, NueGo ने आज के जमाने के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीसी) के सहयोग से इस इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा का संचालन शुरू किया है।

NueGo देश भर में अलग-अलग शहरों के बीच प्रीमियम इलेक्ट्रिक कोच सेवा उपलब्ध कराने वाले ग्रीनसेल मोबिलिटी का फ्लैगशिप ब्रांड है, जो इन दोनों शहरों के बीच आने-जाने वाले यात्रियों को सहज तरीके से बुकिंग की सुविधा, और पूरी तरह से सुरक्षित, स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित आवागमन सेवाओं के साथ-साथ यात्रा का बेमिसाल अनुभव प्रदान करेगा। ब्रांड के फ्रैंचाइजी पार्टनर, स्काईलाइन के सहयोग से दिल्ली-देहरादून मार्ग का प्रबंधन किया जाएगा।

Also Read....  सहकारिता को ज़मीनी स्तर पर काम करे अधिकारी: डॉ धन सिंह रावत

ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने वाले ब्रांड होने के नाते, NueGo के सभी कोच को इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल जाँच के साथ-साथ 25 सख्त सुरक्षा जाँच प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। हर बार सफर से पहले कोचों को अच्छी तरह सैनिटाइज किया जाता है और कोच पायलटों का ब्रीद एनालाइजर टेस्ट किया जाता है। NueGo की खास सेवाओं में लाइव कोच ट्रैकिंग, ड्रॉप पॉइंट जियो-लोकेशन तथा कोच के भीतर सीसीटीवी सर्विलांस के जरिए निगरानी की सुविधा शामिल हैं। ये इलेक्ट्रिक कोच एक बार चार्ज होने के बाद सामान्य ट्रैफिक की स्थिति में और एयर कंडीशनर के साथ 250 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। NueGo के सभी कोच एकदम आधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित हैं, जो सुरक्षा, समय की पाबंदी और ग्राहकों को सहज अनुभव प्रदान करने पर विशेष ध्यान देते हुए यात्रियों को शुरू से अंत तक की सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं।

Also Read....  सहकारिता को ज़मीनी स्तर पर काम करे अधिकारी: डॉ धन सिंह रावत

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री सतीश मंधाना, निदेशक, ग्रीनसेल मोबिलिटी, ने कहा, “हम उत्तराखंड की पहली इलेक्ट्रिक बस सेवा के शुभारंभ को लेकर बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं, साथ ही हम राज्य में सार्वजनिक एवं विभिन्न स्थानों को जोड़ने वाली हरित परिवहन सेवाओं के जरिए ग्राहकों के अनुभव को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपनी NueGo सेवाओं के माध्यम से हम यात्रा के अनुभव में बड़े पैमाने पर बदलाव लाएंगे, साथ ही टेल पाइप से शून्य उत्सर्जन सुनिश्चित करने से हमें इकोलॉजिकल फुटप्रिंट को कम करने में भी मदद मिलेगी।”

Also Read....  सहकारिता को ज़मीनी स्तर पर काम करे अधिकारी: डॉ धन सिंह रावत

देश के विभिन्न शहरों में इलेक्ट्रिक बस सेवाओं की शुरुआत के प्रति दिलचस्पी काफी बढ़ी है, और राज्य सरकारों ने भी अपनी बस-आधारित परिवहन प्रणाली के विद्युतीकरण की शुरुआत कर दी है। भारत सरकार द्वारा भारत में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता (FAME) योजना के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद इस प्रक्रिया में और तेजी आई है।

LEAVE A REPLY