कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एमडीडीए के अधिकारियों के साथ की बैठक

134

देहरादून,। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ मसूरी विधानसभा क्षेत्र में एमडीडीए द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में मंत्री ने कहा मसूरी विधानसभा क्षेत्र में लगने वाली स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र अति शीघ्र लगाया जाए। मंत्री ने सोलर लाइटो की स्थापना के लिए भी कार्यायोजना बनाते हुए कार्यवाही को कहा। उन्होंने अधिकारियों को मसूरी जीरो प्वाइंट पर बनने जा रही लगभग 500 गाड़ियों की पार्किंग के टेंडर अगले 15 दिवस के भीतर लगवाने को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने मसूरी में वेंडिंग जोन के निर्माण को लेकर भी अधिकारियों को शीघ्र भूमि का चयन करने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा मसूरी पर्यटक स्थल है, लाखों की संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचते है। वहाँ शौचालय के निर्माण और उनका सौंदर्यकरण होना अति आवश्यक है। उन्होंने टाउन हॉल के सुधारीकरण के भी अधिकारियों को निर्देशित किया। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिये और कहा कि सभी कार्यों के बोर्ड भी लगाये जाये। मंत्री ने एमडीडीए सचिव को अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता पी. पी.सेमवाल, यूपीपीएल के अधिशासी अभियंता एसडी बिष्ट, अतुल गुप्ता, ए.ई. अभिषेक भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Also Read....  खेल अधिकारियों ने मंत्री रेखा आर्या को ग्राउंड जीरो से की रिपोर्टिंग

LEAVE A REPLY