वास्कुलर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया द्वारा नेशनल वैस्कुलर दिवस पर राष्ट्रव्यापी वाकथॉन का किया आयोजन।

116

– भारत के 26 शहरों में एक साथ किया गया।
देहरादून –   देहरादून में वैस्कुलर व एंडोवास्कुलर सर्जन
डा प्रवीण जिंदल ने इसका आयोजन किया। इस आयोजन में
अशोक कुमार IPS पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड मुख्यअतिथि रहे। उन्होंने विशिष्ट अतिथि पदमश्री डा राकेश जैन व वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डा महेश कुड़ियाल के साथ
इस वल्कथॉन को झंडी दिखाकर पुलिस लाईन्स, रेस कोर्स स्टेडियम से रवाना किया।

Also Read....  काफिला रोक, लोगों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी।


इस रैली में क़रीब 700 लोगों ने भाग लिया। आज की रैली का संदेश था

Amputation Free India
यानि विच्छेदन मुक्त भारत मंच पर इस संदर्भ में विच्छेदन के कारणों पर चर्चा करते हुए डा जिंदल ने बताया कि

Also Read....  उत्तराखंड के देवव्रत पूरी गोस्वामी (डिटेक्टिव देव ) को भारत के प्रतिष्ठित इन्वेस्टीगेशन लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया

1..धूम्रपान या तंबाकू का सेवन करने से
2. अनियंत्रित शूगर
3. व दुर्घटना (ख़ासकर सड़क दुर्घटनाओं में)
सबसे ज़्यादा कारक होते हैं।
इसलिए धूम्रपान या तंबाकू के सेवन से बचें, एक अच्छी जीवनशैली अपनायें और वाहन ध्यान से चलायें।
अंग की हानि से केवल व्यक्ति ही नहीं
बल्कि पूरे परिवार और समाज पर इसका असर पड़ता है।
एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना है तो स्वस्थ जीवनशैली भी अपनानी होगी।
इस संदेश के साथ आज की रैली का समापन हुआ।

Also Read....  डीपीआईआईटी और विंज़ो ने भारत के इंटरैक्टिव एंटरटेनमेंट सिस्‍टम को बढ़ावा देने के लिए एमओयू किया

LEAVE A REPLY