देहरादून फुटबाल एकेडमी के चुने गए चार खिलाडी सौ प्रतिशत स्कोरलशिप मे – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत

344

– सार्थक थापा, विवेक चौधरी, प्रिया नेगी, चित्रांश बम चुने गए सौ प्रतिशत स्कोरलशिप मे भारत के प्रोफेशनल क्लब मे,

देहरादून –   फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच एवं आई के एफ ( इंडिया खेलो फुटबाल ) के चीफ सेलेक्टर / कोऑर्डिनेटर उत्तराखंड के डॉ विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा 2023 मे देहरादून मे समस्त उत्तराखंड से आए

खिलाड़ियों का अंडर 15 और अंडर 17 बालक, बालिकाओं का फुटबाल ट्रायल देहरादून के पवेलियन ग्राउंड मे लिया गया था जिसमें 415 के लगभग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें उत्तराखंड से 25 खिलाडी नार्थ जोन के लिए चुने गए थे उसके बाद
नार्थ जोन से फाइनल राउंड जो अहमदाबाद मे फरवरी 2024 मे हुवा था जिसमें देश के समस्त प्रोफेशनल क्लब के सेलेक्टर आए थे विभिन्न क्लब और एकेडमी ने देहरादून फुटबाल एकेडमी के चार खिलाड़ियों का


भारत के प्रोफेशनल क्लब एवं एकेडमी के लिए चुना गया जिसमें अंडर 17
सार्थक थापा मिलाप एफ सी मुंबई, विवेक चौधरी जिंक फुटबाल एकेडमी राजस्थान , प्रिया नेगी सेथू एफ सी चिन्नई और अंडर 15 मे चित्रांश बम मिनरवा एफ सी चंडीगढ़ के लिए लिए सौ प्रतिशत स्कालरशिप मे सिलेक्शन हुवा जिसमें खिलाड़ियों को रहना खाना पढ़ाई और नेशनन, इंटरनेशनल और प्रोफेशनल क्लब मे खेलने का सुअवसर मिलेगा
रावत ने चारों खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा की आप सभी ने हजारों खिलाड़ियों को मात देकर अपने खेल का जौहर दिखाकर उत्तराखंड का, अपना और देहरादून फुटबाल एकेडमी का गौरव बढ़ाया हमें उम्मीद और आशा है की 2024 अप्रैल माह से आप सभी खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन कर शीघ्र भारतीय टीम मे खेलकर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे


रावत ने आई के एफ के समस्त अधिकारीयों का और देहरादून फुटबाल एकेडमी के सेलेक्टर वीर सिंह, मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, हर्षित, हिमांशु, वरुण, नेलसन, हितेश जोशी, आदि सभी का तह से धन्यवाद प्रदान किया रावत ने बताया की शीघ्र ही मई यां जून 2024 मे फिर से अंडर 15,17 के ट्रायल लिए जायेंगे जिससे नए खिलाड़ियों का चयन बेहतरीन क्लब मे हो सके

LEAVE A REPLY