धूमधाम से निकली श्री परशुराम शोभा यात्रा ।

178

‌देहरादून।  वैदिक ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह की स्वर्णजयंती के व्दीतीय चरण में धूम धाम से बैन्ड बाजों के साथ निकली भगवान परशुराम जी की नगर शोभा यात्रा। सायंकाल ३.३० बजे वरिष्ठ कांग्रेस नेता और समाजसेवी पं लालचंद शर्मा जी ने भगवान परशुराम जी की उत्सव मूर्ति का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर नगर और प्रकाश नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उत्सव मूर्ति के पूजन के उपरांत पूर्व मेयर श्री सुनील उनियाल”गामा” जी एवं श्रीमती सविता कपूर जी, विधायक देहरादून कैण्ट ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को प्रारंभ किया। शोभा यात्रा नवनिर्मित भगवान परशुराम व्दार प्रकाश नगर से बिंदाल पुल, तिलक रोड,खुडबुडा, राम-लीला बाजार, हनुमान चौक, पीपल मंडी, धामावाला,पल्टन बाजार घंटाघर होते हुए चकरौत रोड से वापस श्री परशुराम मंदिर पहुंची। मार्ग में दून वासियों ने जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत किया और विभिन्न प्रकार के रोचक पदार्थ खाने पीने के लिए वितरित किए। भारी संख्या में लोगों के वैदिक ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य,श्री परशुराम चतुर्वेद विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य और बटुक ब्राह्मणों ने भाग लिया। वैदिक ब्राह्मण सभा की ओर से आचार्य पवन कुमार शर्मा जी,ईं ओमप्रकाश वशिष्ठ संयोजक, गौरव बक्शी,दिनेश कालिया, संदीप शर्मा,प्रमोद मेहता, अभिलाष शर्मा, अरविंद शर्मा जी, दिनेश शर्मा,उमा नरेश तिवारी जी, शंभू थपलियाल,बी एम शर्मा ,  सूरज कुमारी शर्मा,रमा गौड़ आदि उपस्थित रहे। ‌‌ सेवा में,प्रिंट मीडिया के सभी सम्मानित सम्पाद एवं पत्रकार भाइयों को इस आशय के साथ कि अपने समाचार पत्रों में जन हित के सूचनार्थ प्रकाशित करें। चित्र भी संलग्न है।

Also Read....  फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर ने 7वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

LEAVE A REPLY