उत्तराखंड दून सिल्क की मुरीद हई ब्रिटिश डेप्युटी हाई कमिश्नर कैरोलिना रोविट

217

देहरादून –  बिना किसी औपचारिकता के मंगलवार सायं को देहरादून प्रेम नगर उत्तराखंड सिल्क फेडरेशन के मुख्यालय में अचानक ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कारोलीना रोविट पहुंची।

मुख्यालय में उपस्थित कार्मिकों से सामान्य परिचय के बाद उनके द्वारा सिल्क पार्क भवन में प्रस्तावित रेशम घर का अवलोकन किया गया एवं बुनाई कार्यशाला में हैंडलूम पर बन रहे वस्त्रों का निरीक्षण किया गया एवं जानकारी प्राप्त की गई।

Also Read....  धामी सरकार में चिकित्सा शिक्षा को मिला नया आयाम, मेडिकल एजूकेशन का हब बना उत्तराखंड

उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यमो से दून सिल्क के बारे जानकारी मिल रही थी, इसलिए वे आज अपने उत्तराखंड के दौरे पर सबसे पहले दून सिल्क को ढूंढती हुई पहुंच गई।

Also Read....  अवैध निर्माणों पर एमडीडीए की सख्त कार्रवाई, सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में कई भवन सील

कारोंलीना ने बताया कि वह हैंडलूम जैसे परंपरागत विधाओं को आगे बड़ाने हेतु क्या योगदान दे सकते हैं इस पर राज्य शीर्ष स्तर पर चर्चा हेतु आई हैं।

कारोलोना ने doonsilk की बनी दो स्टॉल क्रय भी की।
इस अवसर पर उन्हें फेडरेशन की और से अंग वस्त्र भेंट किया गया। ब्रिटिश उच्च कमिश्नर के सिल्क पार्क भ्रमण के समय प्रबंधक  मातबर कंडारी, प्रधानिक अधिकारी  विनोद कुमार एवं टेक्सटाइल इंजीनियर  अंकित खाती सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।

Also Read....  “उत्तराखंड को आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का वैश्विक केंद्र बनाना हमारा लक्ष्य”-मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY