Dehradun – (VOICE OF UTTARAKHAND) मसूरी विधानसभा में देहरादून महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल का स्वागत/कार्यकर्त्ता परिचय बैठक का आयोजन तथा क्षेत्रीय विधायक एवं मा० कबीना मंत्री गणेश जोशी का काउंसिल ऑफ स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (COSAMB) के चैयरमैन बनने के उपलक्ष्य में स्वागत एवं अभिनंदन किया।*
*अपने उद्बोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सर्वप्रथम् सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से हमारे नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष गत समय से पार्टी के विचारों को आगे बढा रहैं वो काबिले तारिफ हैं उन्हौंने अग्रवाल जी को महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर पुन: शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।*
* जोशी जी ने स्वयं को एग्रीकल्चर मार्केंटिग बोर्ड का चैयरमेन बनने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम् के दैरान कहा कि मसूरी की जनता का आशीर्वाद मुझे सदैव मिलता रहा है और आपका यही स्नेह मुझे निरंतर कार्य करने को प्रेरित करता है, उन्हौने इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए प्रदेश एवं देश के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया।*
*अपने उद्बोधन में महानगर अध्यक्ष अग्रवाल ने कार्यकर्त्ताऔं को संभोधित करते हुए कहा कि आज 42 साल की उम्र में बीजेपी किसी युवा की तरह कामयाबी की बुलंदियों पर विराजमान है. भाजपा आज की तारीख में देश की सबसे बड़ी और प्रभावशाली पार्टी है और हमें गर्व है कि हम उस पार्टी के सदस्य हैं।*
*उन्हौंने कहा कि भाजपा ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए शून्य से सफर से शुरू किया था और आजादी के बाद हमारे राजनैतिक पूर्वजों ने भारतीय जनसंघ से इसका आगाज किया था। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि आज हमारा चुनाव चिह्न कमल का फूल है जबकि भारतीय जनसंघ का चुनाव निशान दीपक हुआ करता था. अत: आज हमारी पार्टी दीये से दिलों में राज करने वाली पार्टी बन गई है।*
*इस दौरान् महामंत्री रतन सिंह चोहान्, पूर्व जिला सह मीडिया प्रभारी, राजेश बडोनी, महानगर मंत्री हरीश कोहली, मनीष पाल मसूरी मण्डल अध्यक्ष श्री मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, नारायण सिंह राणा, मण्डल उपाध्यक्ष अमित भट्ट, मण्डल उपाध्यक्ष अनिता जेवाड़ी, मण्डल महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार, मण्डल युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित भट्ट, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मनोज खरोला, एस०सी० मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मनोज रेंगवाल, मण्डल मीडिया प्रभारी विजय बिन्दवाल, महामंत्री नितिन शाह, जिला महामंत्री महिला मोर्चा अनिता सक्सेना, सभाषद कैण्ट बोर्ड रमेश कन्नौजिया, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका ओपी उनियाल, सभाषद गीता कुमांई, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नर्मदा नेगी, सभाषद चंद्रकला सयाना, पूर्व सभाषद कमल शर्मा, पूर्व सभाषद कमला थपलियाल, प्रधान सुवा खोली नरेन्द्र, जिला कोषाध्यक्ष नामित सभाषद अरविन्द सेमवाल, वरिष्ठ नेताऔं में मनोजरंजन त्रिपाठी, सतीष ढौंढियाल, धनप्रकाश अग्रवाल, आदि प्रदेश/महानगर के पदाधिकारी भी मौजूद थे।*